Lok Sabha Chunav 2024ताज़ा ख़बरेंदेश

राजद ने जारी किया घोषणापत्र

तेजस्वी ने गिनाई प्राथमिकताएं

ये है जनता के असली बुनियादी मुद्दे …जिसे आप तेजस्वी मॉडल भी कह सकते है । बिहार के नेता प्रतिपक्ष श्री @yadavtejashwi जी ने अपना एजेंडा साफ कर दिया है ।

 

~ देश में 1 करोड़ नौकरी का वादा :

~ गरीब महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपए,

~ 200 यूनिट फ्री बिजली

~ आने वाले रक्षाबंधन पर बहनों को 1 लाख रुपए सहायता दी जाएगी.

~ 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे.

~ ओल्ड पेंशन लागू की जाएगी.

~ बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे.

~ स्पेशल पैकेज बिहार को देंगे

~ गरीब महिलाओं को 1 करोड़ सालाना दिया जाएगा

~ अग्निवीर योजना को बंद किया जाएगा.

~ भागलपुर, पूर्णिया, रक्सौल, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज में 5 नए एयरपोर्ट बनवाए जाएंगे.

~ मंडल कमिशन की बाकी सिफारिशें लागू करेंगे.

~ स्वास्थ्य का अधिकार लागू करेंगे.

~ 10 फसलों पर एमएसपी दिया जाएगा.

~ ड्यूटी के दौरान मौत होने पर अद्ध सैनिक बलों को शहीद का दर्जा मिलेगा ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!