घर मे घुसकर मारपीट करना लोगों को मंहगा पड़ा, पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना जनपद गोंडा के कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत नगर क्षेत्र से जुडी है। कस्बा कर्नलगंज के मोहल्ला गुड़ाही बाजार निवासी संतोष सोनी की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट करने सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जिसमे मोहम्मद सफीक, सलीम, अमन निवासी मोहल्ला सदर बाजार का नाम शामिल है।
तहरीर में कहा गया है की बीते शनिवार को दिन में करीब 11 बजे बच्चों के विवाद को लेकर आरोपीगण उसके घर मे घुसकर उसके साथ परिवार के अन्य सदस्यों को मारने लगे। हल्ला गुहार पर आस पास के लोग दौड़े जिस पर गाली व जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपीगण चले गए। कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।