छत्तीसगढ़जगदलपुरताज़ा ख़बरें

कवासी लखमा के बयानों पर भाजपा करायेगी एफआईआर – रूपसिंह मण्डावी

प्रधानमंत्री मोदी को मारने का बयान कांग्रेस की खोखली मानसिकता – रूपसिंह मण्डावी

जगदलपुर-भाजपा जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में अपनी निश्चित पराजय से कांग्रेस बौखला गयी है। इसी कारण से कांग्रेस के नेता अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। तय हार की बौखलाहट में कांग्रेस अपना आपा खोकर हिंसक हो चुकी है। यही वजह है कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ईवीएम पर बटन दबाने से लखमा जीतेंगे और मोदी मरेंगे जैसे बयान एवं पुलिस को तीर धनुष से मार भगाने वाले बयान जनता के बीच दे रहे हैं। श्री मण्डावी ने कहा कि कांग्रेस के नेता कौन सा खेल खेल रहे हैं, यह समझ से परे है। भारतीय जनता पार्टी लखमा के दोनों बयानों पर उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायेगी।

भाजपा जिला कार्यालय में पत्र वार्ता को संबोधित करते हुये भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मण्डावी ने कहा कि जो किसी व्यक्ति को मारने की धमकी दे सकता है, वो वास्तविक रूप में संदिग्ध है। कांग्रेस के पास न नीति है और न नेता है, कांग्रेस डूबती नाव है जिसके बडे़ छोटे नेता लगातार कांग्रेस से किनारा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने का कांग्रेस के नेताओं का बयान कांग्रेस की खोखली मानसिकता को बता रहा है।

 

रुपसिंह मण्डावी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा झीरम घाटी कांड के चश्मदीद गवाह है। जिसमें कांग्रेस के सारे बडे़ नेताओं की मौत हो गयी और लखमा इसमें कैसे बच गये, यह जांच का विषय है। एनआईए की चल रही जांच में जल्दी ही उनकी भूमिका स्पष्ट हो जायेगी।

 

पत्र वार्ता में लोकसभा संयोजक श्रीनिवास राव मद्दी, विद्याशरण तिवारी, श्रीनिवास मिश्रा,रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय,रजनीश पाणिग्रही, आलोक अवस्थी, प्रकाश रावल, पंकज आचार्य सहित अन्य उपस्थित रहे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!