
कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI.
आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र अमन-चैन व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक अभीजीत रंजन के निर्देशन मे व एएसपी संतोष डहेरिया के मार्गदर्शन में सोमवार को थाना प्रभारी रीठी राजेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र मे पुलिस बल द्वारा पैदल फ्लेग मार्च किया गया। जिसमें लोगों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने व चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने समझाइश भी दी गई। इस दौरान चौकी प्रभारी सलेया एएसआई विजेंद्र तिवारी, एएसआइ दिनेश चौहान, मेजर राम पाठक , भोला गुप्ता, आरक्षक अनिल, राजेश, सैनिक रमेश एवं पुलिस फोर्स एसएसबी के जवानो ने रीठी मुख्यालय सहित सलैया, बडगांव, अमगवां, गुरुजी कला क्षेत्र में भी पैदल रोड मार्च किया।