
गोण्डा : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज गोण्डा जिले के मनकापुर कस्बे में पहुंचे इस दौरान उन्होंने ए.पी इण्टर कालेज में आयोजित गोण्डा लोकसभा क्षेत्र के सोशल मीडिया वालेंटियर्स सम्मेलन में विपक्षी दलों के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी उम्मीदवार की जमानत जब्त हो जाएगी उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे उस समय भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में ग्यारहवें नंबर पर थी आज भारत विश्व में पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुका है। अबकी बार जब आप भारतीय जनता पार्टी की सरकार को समर्थन एवं सहयोग के साथ लायेंगे तो यही भारत को विश्व में तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने की गारंटी होगी उन्होंने कहा कि इस बार 400 पार के मिशन में गोण्डा लोकसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा योगदान होगा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कीर्ति वर्धन सिंह और मजबूती के साथ लोकसभा पहुंचेंगे। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अमर किशोर( बमबम ) गोण्डा लोकसभा प्रभारी शरद अवस्थी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, विधायक रमापति शास्त्री, प्रेम नारायण पाण्डेय, आदि उपस्थित रहे किन्हीं कारणों से सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह अनुपस्थिति रहे।जो की चर्चा का विषय बना हुआ है। कौशिक श्रीवास्तव संवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज गोंण्डा