
जैसलमेर से कांग्रेस की न्याय पत्र रैली में जैसलमेर से कांग्रेस पदाधिकारियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।
जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया की कांग्रेस की न्याय पत्र रैली शनिवार को जयपुर के विधाधर नगर स्टेडियम में आयोजित हुई जिसमें राजस्थान के कोने कोने से हज़ारों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
न्याय पत्र रैली को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान से राज्यसभा सांसद श्रीमती सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गोविन्द सिंह डोटासरा, सचिन पायलट, सी पी जोशी, टिका राम जुली, प्रमोद तिवारी, नीरज डांगी, सुप्रिया श्रीनेत सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने संबोधित किया ।
न्याय रैली में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए जिसमें जैसलमेर ज़िला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर,महासचिव रूपचंद सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी और मण्डल कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए ।