
सागर । वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संवाददाता सुशील द्विवेदी।जेबंडा विधानसभा क्षेत्र के चकेरी विनेका में श्रीमद् भागवत कथा में छठवें दिन कंस का वध और रुक्मणी विवाह हुआ संपन्न आपको बता दें की
पंडित श्री जयदेव पांडेय महाराज के द्वारा कथा के छठे दिन शनिवार को बृज की लीला, कृष्ण का महारास, मुष्टिक एवं कंस वध के अतिरिक्त भगवान श्रीकृष्ण-रूकमणी विवाह की कथा का वर्णन किया गया। इस कार्यक्रम के यजमान लखन सिंह – श्रीमती शशि बाई एवं सपरिवार थे, श्रीकृष्ण रूकमणी विवाह का वर्णन करते हुए पंडित श्री जयदेव पांडेय महाराज ने बताया कि विदर्भ के राजा भीष्मक की पुत्री रूकमणी मन ही मन श्रीकृष्ण को बहुत चाहती थी, परंतु रूकमणी के पिता और भाई श्रीकृष्ण से जलते थे। इसलिए उन्होंने रूकमणी का रिश्ता शिशुपाल से तय कर दिया। जब रूकमणी को इस बात का पता लगा तो उसने श्रीकृष्ण के पास पत्र भेजकर उसका अपहरण करने के लिए कहा। संदेश पाकर श्रीकृष्ण ने ऐसा ही किया और वे रूकमणी का हरण करके ले गए। इस अवसर पर,रूपा लोधी,पूजा लोधी,अजीत सिंह लोधी, जयदीप लोधी एवं समस्त भक्तगण सम्मिलित हुए