विदिशा चेंबर्स ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष रवि तलरेजा ने जानकारी देते हुए बताया की इंश्योरेंस सेमिनार में सभी व्यापारियों ने इंश्योरेंस की बारीकियां में जो समस्याएं आती हैं अपनी अपनी बात रखी एवं मुख्य वक्ता ने सभी को उसके उत्तर दिए।
विदिशा चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एवं कैट
फेडरेशन ऑफ़ मध्यप्रदेश चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के इंश्योरेंस सेमिनार में कार्यक्रम का संचालन विदिशा चेम्बर आफ कॉमर्स उपाध्यक्ष महिपाल सिंह राजपूत आईटी प्रमुख दिलीप जौहरी ने किया।कार्यक्रम का आभार विदिशा चैंबर आफ कॉमर्स कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ उद्योगपति राकेश शर्मा ने कहा की इंश्योरेंस सेमिनार विदिशा चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स की टीम ने रखा जो की सराहनीय है।
अतिथि श्री प्रवीण आचार्य जी सेकेट्री फेडरेशन ऑफ़ मध्यप्रदेश चेंबर्स ऑफ कॉमर्स ने कहा की मध्य प्रदेश फेडरेशन चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स
प्रदेश करके चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार से लगातार बात करता आता है एवं समस्याओं का समाधान करता है।
मुख्य वक्ता
राजीव कुमार मुतनेजा
के एम दस्तूर रेंसुरेंस ब्रोकर्स (kmd)
एस आर वाइस प्रेसिडेंट ने कहा की व्यापारी अपने उद्योग का व्यापार का इंश्योरेंस करवाता है हम व्यापारियों की सेवा के लिए ही कार्य करते हैं एवं इंशोरेंस से संबंधित व्यापारियों को कोई भी समस्या आती ही तो kdm हमेशा व्यापारियों के साथ रहेगा
इंश्योरेंस सेमिनार में विदिशा चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स उपाध्यक्ष आनंद अग्रवाल मंत्री रोहित गर्ग अमित शर्मा नितिन जड़िया वरिष्ठ व्यापारी सुरेश मोतियानी हरीश वाधवानी राजकुमार सर्राफ हरीश वाधवानी नारायण अग्रवाल दीपक माहेश्वरी आशीष माहेश्वरी खुमान सिंह राठौड़ अजय साहू सुदेश जैन आदि सदस्य उपस्थित रहे।