
पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने आज ग्राम पंचायत केलावा का दौरा कर ग्रामीणों की समस्या सुनी मंहत प्रतापपुरी महाराज विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार ग्राम पंचायत केलावा आए उन्होंने विधानसभा में भारी बहुमत से जीता कर विधानसभा भेजने पर ग्रामीणों का धन्यवाद अदा किया एवं लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील की उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए भारतीय जनता पार्टी बेहद जरूरी है राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और केंद्र में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाकर आप मुझे मजबूती प्रदान करें क्योंकि अगर आप यहां से सांसद जीता करके नहीं भेजोगे तो फिर मैं आपके क्षेत्र का काम लेकर के किसके पास जाऊंगा इसलिए आप भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत को वोट देकर के पुनः भारत की सबसे बड़ी पंचायत में भेजें ताकि आपके काम राज्य स्तर के और राष्ट्रीय स्तर के बहुत आसानी से हो सकें इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की गद्दार नेता व पूर्व प्रधान पंचायत समिति सांकड़ा सुनीता भाटी भी उपस्थित रही ग्रामीणों ने महंत प्रताप पुरी का स्वागत किया वह केलावा स्कूल का नामकरण करके शहीद नरपत सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करने पर ग्रामीणों ने महंत प्रताप पुरी का धन्यवाद अदा किया इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि राजू सिंह,लक्ष्मण सिंह भाटी,बाबू सिंह, भाटी फतेह सिंह वार्ड पंच, खेत सिंह मोहम्मद सदीक पर्बत सिंह भाटी,भेरूसिंह फोजी, सेवानिवृत्ति ग्राम विकास अधिकारी दीप सिंह भाटी व सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे