
बाराबंकी । ईद पर्व सकुशल संपन्न कराने को लेकर उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी, थानाध्यक्ष सफदरगंज के साथ ग्राम सैदनपुर व चौखंण्डी की ईद गाहों का निरीक्षण किया एंव नमाज स्थल जहां नमाज अदा की जायेगी के बाबत ईद गाह के प्रबन्धको से विस्तृत रुप से वार्ता की गई।
गुरुवार को एस डी एम सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी व थानाध्यक्ष सफदरगंज राजस्व एंव पुलिस कर्मियों के साथ सैदनपुर ईदगाह व चौखंण्डी की ईदगाह का निरीक्षण किया तथा ईदगाह के प्रबन्धको से वार्ता करते हुए एस डी एम ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ईद का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाये। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मशूद रियाज सैदनपुर व अशोक कुमार सिंह प्रधान प्रतिनिधि चौखंण्डी आदि मौजूद रहे।