Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

अंबेडकरनगर बंद मिला केंद्र ,सीएचओ का काटा वेतन

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकरनगर

सीएमओ डॉ. राजकुमार को मंगलवार को निरीक्षण में आयुष्मान केंद्र सोनगांव बंद मिला। इस पर सीएचओ डॉ. रीना राजभर का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। उधर अपर सीएमओ डॉ. रामानंद सिद्धार्थ के पंडाटोला स्थित अरबन हेल्थ सेंटर के निरीक्षण में सुबह दस बजे तक तीन एएनएम व फार्मासिस्ट नहीं पहुंच सके थे।इस पर चारों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

सीएमओ सुबह लगभग साढ़े नौ बजे सोनगांव केंद्र के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। उस समय तक ताला ही नहीं खुला था। सीएमओ ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएचओ डॉ. रीना राजभर का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा। इससे पहले उन्होंने सीएचसी बेवाना का जायजा लिया तो वहां चारों तरफ गंदगी मिली। हालांकि सभी स्टाफ मौजूद था। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया। कहा कि यदि दोबारा जांच में गंदगी मिली जो कार्रवाई की जाएगी।

उधर अपर सीएमओ डॉ. रामानंद सिद्धार्थ अकबरपुर नगर के पंडाटोला स्थित अरबन हेल्थ सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। सुबह 10 बजे करीब निरीक्षण में सिर्फ स्वीपर ही मौजूद था। कुछ देर बाद वहां तैनात डॉ. विजयशंकर पहुंचे। विलंब से आने पर अपर सीएमओ ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई। निरीक्षण में फार्मासिस्ट अंयेश कुमार तथा एएनएम वंदना, लाजवंती व रंगीता नदारद मिलीं। उन सभी को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!