उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंसिद्धार्थनगर 

घर का ताला तोड़कर आभूषण, नकदी उठा ले गए चोर

शोहरतगढ़। चिल्हिया थाना क्षेत्र के बरगदवा चौराहे के पास एक घर को चोरों ने निशाना बनाया है। घर के मेन शटर का ताला तोड़कर चोर घर के अंदर प्रवेश कर कमरों में घुसकर आभूषण सहित दो लाख नकदी उठा ले गए। घटना के वक्त घर के परिजन 10 दिन रिश्तेदारी में था। शनिवार को दोपहर बाद घर पहुंचे परिजनों इसकी जानकारी हुई। इसके उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

क्षेत्र के बरगदवा निवासी कमलावती पत्नी राज कुमार ने बताया कि 10 दिन पहले अपने बच्चों को लेकर मोहना थाना क्षेत्र के सिरसिहवा मायके गई थी। वहां भाई की पत्नी की मौत होने के कारण घर नहीं आ सकी। शनिवार को दोपहर बाद घर पहुंची तो देखा कि घर के शटर का ताला टूटा है। अंदर तीन कमरे का ताला व बॉक्स का भी ताला टूटा मिला। सारे समान बिखरे पड़े हुए। बक्से में रखे दो लाख नकदी, और लगभग तीन लाख के जेवरात गायब थे। इसके बाद मामले की जानकारी मुंबई कमाने के लिए गए पति राजकुमार को दी। और इस चोरी हुए वारदात की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर सीओ दरवेश कुमार व एसओ चिल्हिया अमित कुमार चोरी हुए समान व नकदी की जानकारी ली।

चोरी हुए घटना स्थल की जांच की गई है। पीडि़ता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर इस वारदात का खुलासा किया जाएगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!