
जर्जर सड़कों से लोग परेशान
अलीगढ़
श्याम नगर में जलभराव , गंदगी और जर्जर सड़कों से लोग परेशान हैं । इलाका सेंटर प्वाइंट ,स्टेशन रोड व रामघाट रोड जैसे पॉश इलाकों से जुड़ा हुआ है । इसके बाद भी इलाके की बुरी हालत है । यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं ।श्याम नगर में जन सुविधाओं का अभाव है । बिन बारिश ही जलभराव की समस्या रहती है । सड़कें भी जर्जर हालत में पड़ी हैं । नाले – नालियां चोक हैं । उफान मारती नालियों का गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है । इस इलाके में कई कोचिंग सेंटर हैं । जहां तमाम छात्र रोजाना आते – जाते हैं । उन्हें इस जलभराव से गुजरना पड़ता है । स्थानीय दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित होता है । इलाके में नियमित साफ – सफाई भी नहीं होती । स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की है । लेकिन ,समस्या का अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं हुआ है ।