
जयपुर ग्रामीण
चौमूं कृषि उपज मंडी में जौ की बंपर पैदावार के कारण मंडी में तीन-चार दिन से भारी आवक हो रही है ।
किसानों को मंडी में सड़क पर ही जौ की ढेरियां लगाकर बेचना पड़ रहा है ।बुधवार को लगभग 18000 की क्विंटल जौ की आवक हुई जिसका भाव 1700 से लेकर 1950 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा जबकि पिछले वर्ष 2300 रुपए प्रति क्विंटल बिका था । मंडी में भाव कम होने के कारण किसानों में भारी निराशा है। जौ की मांग दूसरे राज्यों में अधिक रहती है लेकिन अभी तक यह शुरू नहीं होने के कारण भी भाव में कमी चल रही है।