दो मुँह के नवजात का जन्म के एक घंटे बाद निधन, इस अद्भुत प्रकार के बच्चे को देखने वालों की लगी भीड़
मीरगंज। अब इस प्रकृति का वरदान करें या अभिशाप। मीरगंज क्षेत्र से सटे एक गांव में ऐसा कौतूहल देखने को मिला, जिसे देखकर हर कोई अपने दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गया। नव दंपति दंपत्ति जिस जुड़वा बच्चे के आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, बच्चे के जन्म के उपरांत उसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया। नवजात के एक ही शरीर में दो से जुड़े हुए थे। जिसे लेकर कौतुहल का माहौल बना था। लेकिन 1 घंटे के बाद उसे दो सिर वाले नवजात में दम तोड़ दिया। परिवार की खुशियां 1 घंटे में ही बिखर गयी। घर में कोहराम मच गया।
मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम नगरिया सादात से जुड़ा है। यहां के रहने वाले हरीश कुमार पुत्र श्री बाबूराम मीरगंज स्थित डीएसएम शुगर मिल में काम करते हैं। लगभग 2 वर्ष पहले हरीश कुमार की शादी बहेड़ी क्षेत्र के गांव रतनगढ़ की रहने वाली सुनीता के साथ हुई थी।हरीश कुमार को कुछ माह पहले पता चला कि उनकी पत्नी सुनीता जुड़वा बच्चों की मां बनने वाले हैं। जुड़वा बच्चों की बात सुनकर पूरे परिवार में खुशी का माहौल था। शुक्रवार को सुबह तड़के प्रसव पीड़ा होने पर हरीश कुमार अपनी पत्नी सुनीता को लेकर मीरगंज आया जहां से उसे बरेली रेफर कर दिया गया। शुक्रवार को सुबह लगभग 7:00 बजे सुनीता ने एक अलौकिक बच्चों को जन्म दिया, जिसके दो सिर थे। इस कौतुहल को देखकर परिवार सहित पूरा अस्पताल प्रशासन सन रह गया। पर ईश्वर को शायद कुछ और ही मंजूर था। 1 घंटे में परिवार की खुशियां गाफूर हो गई। लगभग 8:00 बजे नवजात में दम तोड़ दिया। पूरे परिवार में कोहराम मच गया। लगभग 9:00 परिजन शव को लेकर गांव नगरिया सादात पहुंचे जहां दो सिर वाले बच्चे के जन्म और मृत्यु की बात तेजी से क्षेत्र में फैली।कौतुहल को देखने वालों की भीड़ लग गयी।