कौशांबी के मंझनपुर के श्रीदुर्गा देवी इंटर कालेज के बोर्ड कापियां जांचने के दौरान मधुमक्खियों ने अध्यापकों पर हमला कर दिया। करीब 4 बजे मधुमक्खियों के हमले में 4 टीचर घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज मंझनपुर में भर्ती कराया गया है। अध्यापकों का कहना है कि बड़ी मुश्किल से अध्यापकों ने खुद को कमरे में बंद कर जान बचाई है।
0 Less than a minute