Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंडताज़ा ख़बरें

टीबी मुक्त भारत अभियान

गढ़वा    टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुलदेव चौधरी के द्वारा जिला यक्ष्मा केंद्र, गढ़वा में भवनाथपुर के रपुरा गांव के एक एमडीआर टीबी मरीज को गोद लेकर उन्हें फूड बॉस्केट के रूप में अतिरिक्त पोषण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

गढ़वा  से

टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुलदेव चौधरी के द्वारा जिला यक्ष्मा केंद्र, गढ़वा में भवनाथपुर के रपुरा गांव के एक एमडीआर टीबी मरीज को गोद लेकर उन्हें फूड बॉस्केट के रूप में अतिरिक्त पोषण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया।

डॉ चौधरी ने कहा कि हम सभी जानते हैं टीवी मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी होती है इसलिए उनके स्वास्थ्य सुधार लाने के लिए अतिरिक्त पोषण तत्व की आवश्यकता होती है। ऐसी स्थिति में लोगों को इस अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदार बनने की जरूरत है ताकि टीवी मुक्त भारत अभियान सफल हो सके। टीबी मरीज को गोद लेना पुण्य का कार्य है। अभियान का लक्ष्य गढ़वा जिला सहित भारत को टीबी मुक्त करने की है। टीबी मरीजों को गोद लेने हेतु सभी सामाजिक संगठनों, कर्मचारीयों, पदाधिकारीयों एवं आम लोगों को जागरुक करते हुए टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। डॉ चौधरी ने कहा कि लगातार दो हफ्तों से खांसी, रात में बुखार, भूख की कमी, वजन में कमी आदि लक्षण महसूस हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में बलगम की जांच कराएं ताकि उचित समय पर इलाज हो सके।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!