
युवक ने 15 वर्षीय किशोर पर लगाया 9 वर्षीय पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप
राठ—— नगर के एक मुहल्ला निवासी व्यक्ति ने राठ कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मुहल्ले के ही 15 वर्षीय एक किशोर ने घर में घुसकर उसकी 9 वर्षीय पुत्री के साथ अश्लील हरकतें कर छेड़छाड़ कर दी। बताया कि जब उसका 13वर्षीय पुत्र आरोपी किशोर के घर उलाहना देने के लिए गया तो आरोपी किशोर के पिता ने उसके पुत्र के साथ मारपीट कर दी। उसने राठ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।