आम तौर पर अपने जन्मदिन और विवाह वर्षगांठ पर तो कई लोग ब्लड बैंक आकर रक्तदान करते है। पर कुछ ऐसे भी अच्छे लोग है जो संकल्प लेकर रक्तदान करने ब्लड बैंक पहुंचते है। ऐसी ही युवाओं में शुमार है आशुतोष शुक्ला निवासी गायत्री नगर रीवा के है ,जिनको जैसे ही पता चला कि विनोद सिंह निवासी कमरहट को रक्त की तुरंत जरूरत है , उसने खुद रक्त दिया, इस कार्य की सराहना की गई , जिसमें लोगों ने आशुतोष शुक्ला की प्रशंसा की और उन्हें ऐसे ही कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया !
उन्होंने कहा कि अपने शरीर का हर बूंद किसी के काम आ जाए इस लिए हमेशा रक्तदान करता हूं। रक्तदान करने के दौरान उन्होंने बताया कि जब मै 19 वर्ष का था तो पहली बार अस्पताल में अपने दोस्त के लिए रक्तदान किया था, उसके बाद से हमेशा रक्तदान करता हूं।