Uncategorizedताज़ा ख़बरें

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काकरोली सरदारा के कक्षा 6 से 8 तक के विधार्थियों को प्री वोकेशनल शिक्षा की ट्रेनिंग हेतू अलग -अलग कंपनियों मे भ्रमण करवाया गया l 

अंत मे विधार्थियों को एमo बीo जीo बिनोद कुमार यादव श्यामपुरिया ट्रैंक, अलमारी,कूलर, फर्नीचर फैक्टरी में भ्रमण करवाया 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काकरोली सरदारा के कक्षा 6 से 8 तक के विधार्थियों को प्री वोकेशनल शिक्षा की ट्रेनिंग हेतू अलग -अलग कंपनियों मे भ्रमण करवाया गया l 
अंत मे विधार्थियों को एमo बीo जीo बिनोद कुमार यादव श्यामपुरिया ट्रैंक, अलमारी,कूलर, फर्नीचर फैक्टरी में भ्रमण करवाया

सतनाली मण्डी 22-फरवरी

(बिनोद कुमार सतनाली)

 

आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काकरोली सरदारा के कक्षा 6 से 8 तक के विधार्थियों को प्री वोकेशनल शिक्षा की ट्रेनिंग हेतू अलग -अलग कंपनियों मे भ्रमण करवाया गया l अंत मे विधार्थियों को एमo बीo जीo बिनोद कुमार यादव श्यामपुरिया ट्रैंक, अलमारी,कूलर, फर्नीचर फैक्टरी में भ्रमण करवाया गया जँहा फैक्टरी मालिक एवं प्रसिद्ध समाजसेवी श्री बिनोद कुमार यादव श्यामपुरिया ने सभी विधार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों का भव्य स्वागत किया और सभी विधार्थियों को फैक्टरी मे होने वाले कार्यो के बारे में विस्तार से समझाया l इससे विधार्थियों ने अपने जीवन को एक सफल एवं कुशल जीवन बनाने का प्रण लिया और मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे हुए एसo बीo आईo बैंक सतनाली के मुख्य प्रबंधक महोदय श्री कुमार अंकित जी ने विधार्थियों को बैंक लोन एवं व्यवसायिक जानकारी देकर उनका हौसला बढ़ाया l

इस अवसर पर वोकेशनल अध्यापिका श्रीमती अंजू पूनिया जी ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया और अन्त मे फैक्टरी के सभी स्टाफ सदस्यों एवं कारीगरों का धन्यवाद किया और फैक्टरी मालिक को उज्जवल भविष्य की बधाई दी l

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!