*◼️आलमपुर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान*
💥दबोह–
आलमपुर टीई अनीता मिश्रा के मार्गदर्शन में रविवार की शाम खूजा तिराहा ASI मुकेश कुमार वाथम,दीवान बृजेन्द्र सिंह आरक्षक सिद्धांत कौरव, जितेन्द्र सिहारे, प्रदीप कुमार ने बिना कागजात, बगैर हेल्मेट या अधिक सवारी बिठाने एवं नावलिको के काटे चालान।
टीई अनीता मिश्रा ने बताया कि ये अभियान का उद्देश्य चोरी के वाहन पकड़ने के साथ-साथ लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था।