- जनपद बिजनौर के थाना चांदपुर स्थानीय पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ गैंगस्टर में विरुद्ध कार्रवाई पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया पुलिस में रूपक उर्फ रूपेश पुत्र राजपाल इमरान पुत्र अशफाक प्रधान निवासी ग्राम रवाना जोली उर्फ जोगेंद्र पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम डेला नगला थाना डिटौली अमरोहा पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम खरखोदा थाना रहस्य अमरोहा हर्षित पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी गांवोंचक अमरोहा देहात गोरखपुर राजू उमेश मैं अभिषेक पुत्र प्रवीण सिंह निवासी गांव मिल्क थाना डिटौली अमरोहा द्वारा अंतर्जनपदीय संगठित की गिरोह बनाकर लोगों को धोखा घड़ी व समाज मे मेडर का माहौल उत्पन्न करने जैसे समाज विरोधी क्रियाकला मैं लिप्त रहने के संबंध में गैंगस्टर अधिनियम केस पंजीकृत कराया है पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया रूपक उर्फ रूपेश पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम रावण को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक संजय कुमार अजय कुमार राजन कुमार मैं संजीव कुमार आदि शामिल थे
2,510 1 minute read