जमशेदपुरझारखंड

जमशेदपुर जन वितरण प्रणाली केंद्र, का यह मामला काफी जटिल हो गया जिससे आम जनमानस को दबे कुचले गरीब गुरबा व्यक्तियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है

 

 

मै विकास कुमार भारतीय जनतंत्र मोर्चा का जुगसलाई सह परसुडीह प्रभारी,

मुद्दा यह है की जन वितरण प्रणाली केंद्र, का यह मामला काफी जटिल हो गया जिससे आम जनमानस को दबे कुचले गरीब गुरबा व्यक्तियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि राशन कार्ड धारी की समस्याएं

१-राशन कार्ड में घर के किसी अन्य व्यक्ति का नाम नहीं जुड़ पा रहा सरकार के द्वारा ऑनलाइन इसका प्रावधान रखा गया था लेकिन सारे नियम निरीथक हुए, जिससे गरीब गुरबा व्यक्ति राशन से वंचित रह जा रहे है

२- कार्ड ट्रांसफर का मामला हालांकि सरकार के नियम के अनुसार वन नेशन वन कार्ड रखा गया परंतु जन वितरण प्रणाली केंद्र वालों की मनमानी कहे या ऊपरी दबाव जिस कारण वह अपने कार्ड धारी के अलावा दूसरे स्टोर वाले के कार्ड धारी को राशन नहीं दे पाते

३-यह मामला काफी जटिल है क्योंकि सरकार के द्वारा ऑनलाइन कार्ड ट्रांसफर करने की सुविधा है क्योंकि अगर किसी का कार्ड उनके गंतव्य स्थान से 15 किलोमीटर दूर 20 किलोमीटर दूर दूसरे स्टोर में आ गया है तो ऐसी स्थिति में आम जन्मश को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है और अलग से गाड़ी मोटरसाइकिल से यात्रा कर स्टोर से राशन लाना पड़ता है कई बार तो अधिकांश लोग जिनके पास सुविधा नहीं है वह जा नहीं पाते इस कारण बिचौलिए ,दलाल उस राशन को खा जाते हैं या गमन कर देते हैं, यह राशन कार्ड धारी की बहुत ही दर्दनाक अवस्था है क्योंकि आज कई महीनो से तीन से 4000 कार्ड धारी ऑनलाइन का ट्रांसफर कर चुके हैं लेकिन यह मामला इसरो के पास अटका पड़ा हुआ है जिसके लिए कई लोग व्यक्तिगत जाकर आवेदन कर चुके हैं अब इसका सबसे बड़ी जटिलता यह है की अब कार्डधारी ना पहले किया स्टोर से राशन ले सकते हैं और ना ही उन्होंने जिस स्टोर में ट्रांसफर अपना कार्ड को करवाया वहां से ले पा रहे हैं क्योंकि यह सारा मामला बीच में एस आर ओ ऑफिस में फंसा हुआ है जिस कारण छोटा गोविंदपुर सरजामदा बावनगोडा बारीगोड़ा सोपो डेरा परसुडीह छोला गोड़ा समेत कई लोग राशन से वंचित है ,मैं प्रेस के माध्यम से माननीय डीसी महोदय से यह अनुरोध करता हूं की जनता के कष्ट को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से विंडो खुलवाया जाए ताकि जन वितरण सुचारू रूप से संचालित हो सके एवं कार्ड धारी उसका लाभ ले पाए

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!