कंपोजिट विद्यालय को चोरों ने बनाया निशाना लाखों का माल उड़ाया। (वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज)
रायबरेली, हरचंदपुर थाना क्षेत्र में इस समय लगातार हो रही चोरियों से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। चोर पुलिस की पकड़ है दूर होते जा रही हैं इसीक्रम में क्षेत्र के बाला कंपोजिट विद्यालय में चोरों ने निशाना बनाया विद्यालय में रखा लाखों रुपए का सामान चोरों ने जप्त कर दिया है। दरअसल पूरा मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बाला में बने पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय का है जहां पर देर रात चोरों ने गेट का ताला तोड़ा फिर ऑफिस का ताला तोड़ा और फिर किचन का ताला तोड़ा ऑफिस में रखे अलमारी को तोड़कर विद्यालय में रखें दो टेबलेट, चार भगोना, एक कड़ाही, चार ब्लूटूथस्पीकर सहित अन्य सामान चोर उठाले गए। इसकी सूचना जैसे ही प्रधानाचार्य जय गोपाल को लगी उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
संवाददाता
राहुल कुमार रायबरेली