
रेवटी समिति में पुराना धान खपाने का प्रयास,
दो पिकअप वाहनों सहित 50 क्विंटल धान जप्त
सूरजपुर//28जनवरी 2026/ जिले में कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशन में धान उपार्जन में अनियमितताओं पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी एवं कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में प्रतापपुर क्षेत्र की रेवटी सेवा सहकारी समिति में पुराना धान खपाने के प्रयास पर कार्रवाई की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो पिकअप वाहनों क्रमांक CG 15 ED 9267 एवं CG 15 A 6826 के माध्यम से 50 क्विंटल पुराना धान किसानों के खाते में खपाने के उद्देश्य से समिति परिसर लाया गया था।
जांच में पाया गया कि उक्त धान का टोकन शिव प्रसाद, आत्मज शिवरतन, निवासी ग्राम पहाड़करवा के नाम पर कटाया गया था। मौके पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन द्वारा पुराना धान वाहन सहित जप्त कर लिया गया तथा आगे की कार्यवाही हेतु रेवटी समिति प्रबंधक के सुपुर्द किया गया। साथ ही संबंधित किसान से 50 क्विंटल धान का रकबा समर्पण कराया गया। उल्लेखनीय है कि धान खरीदी व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या पुराना धान खपाने के प्रयास पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।









