
आकांक्षीय ब्लॉक प्रतापपुर में नीति आयोग का संपूर्णता अभियान 2.0 कार्यक्रम को विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा, जिला पंचायत सदस्य श्री लोकेश पैकरा के उपस्थित में शुरू किया
सूरजपुर/28 जनवरी 2026/ नीति आयोग का संपूर्णता अभियान 2.0 जिले के आकांक्षी ब्लॉक प्रतापपुर में शुरू हो गया है। इस अभियान का उद्देश्य आकांक्षी जिलों और ब्लॉकों में समग्र विकास सुनिश्चित करना है। विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा, जिला पंचायत सदस्य श्री लोकेश पैकरा, प्रतापपुर जनपद अध्यक्ष सुखमनिया अयाम, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मानती सिंह, एसडीएम श्रीमती ललिता भगत सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण व गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नीति आयोग द्वारा संचालित यह संपूर्णता अभियान 2.0, 28 जनवरी से 14 अप्रैल 2026 तक चलेगा। यह पहल आकांक्षी ब्लॉक प्रतापपुर में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और पशुपालन जैसे क्षेत्रों में 100 प्रतिशत संतृप्ति (सैचुरेशन) हासिल करने पर केंद्रित है।
सम्पूर्णता अभियान 2.0 के अंतर्गत प्रतापपुर आकांक्षीय विकासखंड के लिये शामिल 06 संकेतक (इंडीकेर्ट्स):-
आईसीडीएस के अंतर्गत नियमित रूप से पूरक पोषण प्राप्त करने वाले 6 माह से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का प्रतिशत, रिपोर्टिंग माह के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकित बच्चों की मापन दक्षता
(Measurement Efficiency), कार्यरत आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यशील शौचालय सुविधा वाले केन्द्रों का प्रतिशत, कार्यरत आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल सुविधा उपलब्ध केन्द्रों का प्रतिशत, बालिकाओं के लिए शौचालय सुविधा वाले विद्यालयों का प्रतिशत, खुरपका-मुंहपका रोग (एफएमडी) के विरुद्ध टीकाकरण किए गए गौवंशीय पशुओं का प्रतिशत।
विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते ने अपने संबोधन में कहा कि अभियान के तहत प्रतापपुर ब्लॉक के लिए निर्धारित 06 प्रमुख लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। उन्होंने सभी लक्ष्यों की सतत निगरानी और अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया और संपूर्णता अभियान 2.0 को प्रतापपुर विकासखंड के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि व स्थानीय प्रशासन आपसी समन्वय स्थापित कर इसे सफल बनाने के लिए सकरात्मक प्रयास करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा सभी संकेतकों में शत-प्रतिशत संतृप्ति प्राप्त करना सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश भी दिए।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा ने कहा कि ‘‘अभियान के तहत अकांक्षीय विकासखंड के लिए 06 प्रमुख लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। यह अभियान नीति आयोग के आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत चल रहा है, जो पिछड़े क्षेत्रों में तेजी से विकास लाने का लक्ष्य रखता है।‘‘ प्रतापपुर विकासखंड में इस अभियान से स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण और आजीविका से जुड़े क्षेत्रों में ठोस बदलाव आयेगा।
इसके साथ ही कार्यक्रम में गोद भराई रस्म, सरस्वती योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण, 25 मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण और नशामुक्ति अभियान के तहत शपथ भी दिलाया गया।









