
दवनकरा धान खरीदी केंद्र में जांच, 60 जूट बोरी धान जब्त
सूरजपुर/22 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार दवनकरा धान खरीदी केंद्र में जांच की गई। जांच के दौरान पोंडी निवासी भूपेंद्र कुमार, पिता शिवपाल द्वारा पुराना धान विक्रय हेतु लाए जाने का मामला सामने आया।
नियमों के विरुद्ध पाए जाने पर कुल 60 जूट बोरी धान (लगभग 24 क्विंटल) को वाहन सहित जब्त किया गया। जब्त धान एवं वाहन को संबंधित धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक के सुपुर्द किया गया। मामले की आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।









