CHHATTISGARH

अवैध संग्रहित 120 बोरी चावल पर की गई जप्ती की कार्यवाही

विकास कुमार सोनी

अवैध संग्रहित 120 बोरी चावल पर की गई जप्ती की कार्यवाही

सूरजपुर/12 जनवरी 2026/ सूरजपुर नगर के नया बाजार गली स्थित एक गोदाम से बड़ी मात्रा में बिना दस्तावेज चावल बरामद किया गया है। राम अनुग्रह उपाध्याय के गोदाम पर की गई आकस्मिक जांच में अनियमितताएं सामने आई हैं।
सूचना मिलने पर सूरजपुर एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल के निर्देश पर राजस्व अमले द्वारा सोमवार को निरीक्षण के दौरान गोदाम परिसर में खड़े ट्रक में 80 बोरी चावल पाया गया व इसके अलावा गोदाम के अंदर से भी 40 बोरी चावल बरामद हुआ, जिसके कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।
जांच टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक में लोड 80 बोरी चावल को संबंधित थाने के सुपुर्द किया वहीं गोदाम में मिले 40 बोरे चावल को जब्त कर आवश्यक कार्यवाही उपरांत संबंधित दुकानदार को सुपुर्द किया। प्रकरण को लेकर आगे नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। इस कार्यवाही मे तहसीलदार श्री सूर्यकांत साय व इजराइल अंसारी व अन्य संबंधित उपस्थिति थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!