मिशन शक्ति अंतर्गत ‘सखी निवास‘ के संचालन हेतु 20 जनवरी से 06 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित
सूरजपुर/ 21 जनवरी 2026/ भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु एक अम्ब्रेला योजना ‘मिशन शक्ति‘ की शुरुआत की है। मिशन शक्ति के दिशा निर्देशों के अनुसार सखी निवास अंतर्गत स्वीकृत 05 सेवा प्रदाता के पदों की पूर्ति हेतु आवेदन 20 जनवरी से 06 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन वेबसाईट https:\\sakhiniwas.e-bharti.in\surajpur के माध्यम से आवेदन आमंत्रित है। पदो की नियुक्ति प्रबंधक, वार्डन एवं केयरटेकर पदों पर सीधी भर्ती आमंत्रित किया गया है।
उपरोक्त सभी पद महिला पद हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित विभाग में सम्पर्क कर सकते है।










