
सूरजपुर – एनएच पर डीजल टैंकर से भिड़ी तेज रफ्तार कार 2 युवाओं सहित 1 महिला कि मौत, 1 महिला समेत 4 घायल,,
- बिलासपुर नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा,सूरजपुर जिले के मस्जिदपारा के निवासी हे कार सवार,,,
घटना के बाद सूरजपुर में शोक का माहौल व्याप्त,,
त्रिलोक न्यूज जिला रायगढ़ संवाददाता – रमेश चौहान 

सूरजपुर से सौरभ साहू की रिपोर्ट
दिनांक,20/12/2025
लोकेशन, सूरजपुर छत्तीसगढ़
सूरजपुर, दिनांक 20 दिसंबर 2025 को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर नेशनल हाइवे पर कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार में शनिवार की सुबह तेज रफ्तार कार की डीजल टैंकर से भिड़ंत हो गई।
हादसे में कार सवार 2 युवाओं सहित 1 महिला की मौत हो गई, जबकि 1 महिला समेत 4 घायलों का उपचार जारी है।। कार सवार सूरजपुर जिले के बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरु की। सूरजपुर जिले के मस्जिदपारा निवासी अजहर शेख उर्फ जुगनू 34 वर्ष, तौकीर 26 वर्ष, शेख अब्दुल्ला उर्फ पंकज 37 वर्ष, सबाना शेख व साबिया शेख एक ही परिवार के सदस्य हैं। शनिवार की सुबह करीब 9 बजे ये सभी अपनी अल्टो कार में सवार होकर इलाज के लिए बिलासपुर जा रहे थे। वे करीब 11.30 बजे कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच-130 पर ग्राम तानाखार के पास पहुंचे ही थे कि ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रहे डीजल टैंकर से कार की भिड़ंत हो गई।
हादसे में कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा उसमें सवार अजहर शेख उर्फ जुगनू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य घायल हो गए। कार तौकीर चला रहा था। सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी व तारा पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरु किया। कार को काटकर निकाला गया तौकीर,,हादसे में कार चला रहा तौकीर ड्राइविंग सीट में बुरी तरह फंस गया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद कार को काटकर बाहर निकाला गया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही थी जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। और बाकि गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अपोलो बिलासपुर में भर्ती कराया गया है।
हादसे की सूचना सूरजपुर के मस्जिदपारा में अन्य परिजनों को हुई तो उनमें हडकंप मच गया। फोन से उन्होंने घायलों का हाल-चाल लिया। मृतक की 4 वर्ष व 2 वर्ष की बेटियां हैं। उनके सिर से पिता का साया उठ गया।वाहनों की लगी भीड़ हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर घटनास्थल के दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कार व टैंकर को सडक से हटाकर आवागमन शुरु कराया। हादसे का कारण कार द्वारा ओवरटेक करना बताया जा रहा है।













