
*हरियाली महोत्सव के अंतर्गत नवकार नगर क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न*
IDBI बैंक के कर्मचारियों एवं पोद्दार स्कूल के बच्चों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग
खण्डवा//हरियाली महोत्सव के अवसर पर
नवकार नगर क्षेत्र में नगर निगम खंडवा द्वारा एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में IDBI बैंक के कर्मचारियों एवं पोद्दार स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
इस अवसर पर IDBI बैंक द्वारा 500 पौधों का योगदान दिया गया, जिनका रोपण नवकार नगर क्षेत्र में किया गया। बच्चों ने प्रकृति संरक्षण का संदेश देते हुए पौधों की देखभाल का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में नगर निगम के अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा जी एवं एमआईसी सदस्य श्री राजेश यादव जी ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और स्वंय पौधारोपण किया। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।