
- कादरचौक थाना से 100 मीटर दूरी पर है यह दुकान के कादरचौक कस्बे के शिवानी कम्युनिकेशन मोबाइल की दुकान में अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर लाखों रूपये के मोबाइल चोरी किये
- जनपद कासगंज के थाना सिकंदरपुर वैश्य के नगला तिलक गांव के रहने वाले किशन यादव पुत्र प्रेम सिंह की थाना कादर चौक कस्बे के ब्लॉक के गेट पर शिवानी कम्युनिकेशन के नाम से मोबाइल की दुकान है। वह नए मोबाइल बेचने तथा मोबाइल रिपेयरिंग का कार्य करते हैं। रविवार को वह अपनी दुकान बंद करके घर गए थे। कि रात अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर उनकी दुकान में चोरी कर ली।
- उन्होंने सोमवार सुबह 8 बजे दुकान खोली तो देखा दुकान का सामान तितर-बितर था। उन्होंने बताया उनकी दुकान से 25 नए मोबाइल कीमत लगभग ढाई लाख रुपए, पुराने मोबाइल जिनकी कीमत डेढ़ लाख रुपए, रिपेयर वाले 30 मोबाइल फोन ग्राहक के, 15 मोबाइल रिपेयर फोल्डर, 45 मोबाइल के कीपैड जिनकी कीमत लगभग ₹60000 अज्ञात चोर शटर तोड़कर चोरी कर ले गए। इस मामले की उन्होंने कादरचौक थाने में तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
(पंडित मोनू मिश्रा की रिपोर्ट)