
छोटे सरकार जी ने साधु संतों के साथ दादाजी धाम पहुंचकर दर्शन कर धुनी माई में पेश कि आहुती,
मंदिर निर्माण के लिए छोटे सरकार ने घोषणा के समय 15 करोड़ एवं भूमि पूजन पर 6 करोड रुपए भेंट किए निर्माण समिति को।
खंडवा।। सोमवार को दादाजी धाम पर पूज्य गुरुदेव मलुक एवम् अग्रपीठाधिश्वर श्री राजेन्द्रदास जी महाराज श्री छोटे सरकार महामंडलेश्वर श्री उत्तम स्वामी जी महाराज श्री दादाजी गुरु श्री गोपाल नंद सरस्वती जी महाराज श्री निर्लिप्त त्रिपाठी जी महामंडलेश्वर श्री राम गोपाल दास जी महाराज श्री राधा कृष्ण जी महाराज श्री मंगलदास त्यागी जी महाराज ने बड़े दादाजी छोटे दादा जी को नमन कर पूजा अर्चना की। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि श्री धूनीवाले दादाजी के मंदिर के भूमि पूजन का आयोजन श्री दादाजी मंदिर प्रांगण में सुबह 11:00 से 12:00 बजे तक के बीच संपन्न हुआ सभी साधु संतों ने उपस्थित होकर श्री दादा जी महाराज एवं श्री हरिहर भोले भगवान के समाधि पर जाकर पूजन अर्चन मंत्रोचार से किया एवं धूनी माई मे अपनी-अपनी ओर से आहुतियां पेश की एवं कन्याओं के माध्यम से समस्त ट्रस्टीयो के साथ मिलकर भूमि पूजन मंत्रोचार से किया । इसके बाद सभी संत भवन में पहुंचे जहां उनसे मिलने मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ,मंत्री कैलाश विजयवर्गीय , कुंवर विजय शाह, मंत्री तुलसी सिलावट , पूर्व मंत्री विधायक अर्चना चिटनिस ,इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, खंडवा विधायक कंचन तनवे, महापौर अमृता अमर यादव एवं समस्त जन प्रतिनिधि इस अवसर पर संतों का आशीर्वाद लेने संत भवन में पधारे । समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि संत भवन में मुख्यमंत्री मोहन यादव को को श्री छोटे सरकार साहब द्वारा 6 करोड़ का चेक श्री दादाजी धूनी वाले के मंदिर निर्माण के लिए भेंट किया, मुख्यमंत्री ने चेक प्राप्त करने के पश्चात उसे खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता को सोपा । उल्लेखनीय है कि दादा दरबार एवं धर्माय औषधालय निर्माण समिति की ओर से छोटे सरकार द्वारा मंदिर निर्माण की घोषणा के अवसर पर 15 करोड़ एवं सोमवार को भूमि पूजन के अवसर पर 6 करोड रुपए छोटे सरकार द्वारा भेंट किए गए। संतो के बीच में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि छोटे दादाजी की आज्ञा अनुसार संगमरमर का डेड नंबर के मार्बल से मंदिर बनाया जाएगा, धर्म सभा के समक्ष भी उन्होंने यह बात रखी कि मंदिर के लिए जो भी राशि एकत्रित होती है उसमें यदि कमी बीशी होती है तो हम सब दादाजी भक्त सहयोग करेंगे। छोटे सरकार एवं साधु संत शाम 4:30 बजे एयरक्राफ्ट से धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण होने के पश्चात यथा स्थान वापस लौट गए।