
खण्डवा//विद्यार्थी परिषद ने बी एड महाविद्यालय में चल रही अनियमिताओं को लेकर प्राचार्य का किया घेराव
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खंडवा जिले के जिला संयोजक हर्ष वर्मा ने बताया कि बी एड महाविद्यालय में कई प्रकार की अनियमिताएं चल रही है जिसमें विद्यार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जो इस प्रकार हैं
1) महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाए।
2) महाविद्यालय के पुस्तकालय में नवीन सत्र की पुस्तके उपलब्ध करवाया जाए।
3) महाविद्यालय में नियमित साफ सफाई करवाई जाए एवं छात्रा बाथरूम की खिड़कियों की मरम्मत करवाई जाए।
4) महाविद्यालय मे कैंटीन की उचित व्यवस्था करवाई जाए।
5) महाविद्यालय में खेल शिक्षक एवं खेल सामग्री की उचित व्यवस्था करवाई जाए।
6) महाविद्यालय भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है उसकी मरम्मत करवाई जाए।
7) भाषा लेब, विज्ञान लेब एवं स्मार्ट क्लास की उचित व्यवस्था करवाई जाए।
8) महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर चौकीदार की व्यवस्था करवाई जाए।
9) महाविद्यालय में खेल मैदान एवं बगीचे को व्यवस्थित करवाया जाए।
10) महाविद्यालय का नाम युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी के नाम पर रखा जाए।
11) महाविद्यालय में पानी की उचित व्यवस्था करवाई जाए
12) महाविद्यालय में विद्यार्थियो के छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराई जाए
13) महाविद्यालय में विद्यार्थियो के आवागमन के लिए बस की सुविधा उपलब्ध कराई जाए उपरोक्त सभी मांगो को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने बी एड महाविद्यालय के प्राचार्य का घेराव कर प्रदर्शन किया गया और जमकर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा गया और अभाविप के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस सभी मांगो को जल्द से जल्द पूरा किया जाए नहीं तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन की ओर बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की रहेगी प्राचार्य महोदय ने सभी मांगो को लेकर आश्वासन दिया है। ज्ञापन का वाचन नगर सह मंत्री ज्योति यादव द्वारा किया गया इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।