
पानी की समस्या पर प्रशासन सक्रिय, जाड़ासरंग पंचायत में हैंडपंप सुधार और बोर खनन के निर्देश
डिंडौरी : 29 अप्रैल, 2025
ग्राम पंचायत जाड़ासरंग के पोषक ग्रामों में पीने के पानी की गंभीर समस्या को लेकर ग्रामवासियों द्वारा सरपंच श्री जयप्रकाश धुर्वे के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया गया।ग्रामवासियों को पीने के पानी के लिए छोटे-छोटे झिरियों का सहारा लेना पड़ रहा है।
सूचना प्राप्त होते ही अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री रामबाबू देवांगन ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री श्री अंशुल बिसेन के साथ तत्काल स्थल निरीक्षण के लिए ग्राम पंचायत जाड़ासरंग का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान सरपंच और ग्रामवासियों की उपस्थिति में पंचायत में स्थापित एकमात्र हैंडपंप की मरम्मत कार्य शुरू करवा दी गई। इसके साथ ही उपयंत्री को निर्देश दिए गए कि तीन दिवस के भीतर उपयुक्त स्थान पर नया बोर खनन कराया जाए ताकि ग्रामवासियों को स्थायी रूप से पेयजल उपलब्ध हो सके। यह निर्देश ग्रामवासियों के समक्ष दिए गए, जिससे उन्हें त्वरित समाधान का भरोसा मिल सके। निरीक्षण के दौरान प्रस्तावित अमृत सरोवर निर्माण स्थल का भी अवलोकन किया गया, जहां भविष्य में जल संरक्षण हेतु तालाब निर्माण की योजना है। प्रशासन की इस तत्परता से ग्रामवासियों में राहत की भावना है और उम्मीद जताई जा रही है कि शीघ्र ही पानी की समस्या का समाधान हो सकेगा।