
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी – पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन एंव SDOP स्लीमनाबाद प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में बहोरीबंद थाना प्रभारी निरी. सुरेन्द्र शर्मा द्वारा टीम गठित कर दिनांक 11/4/25 को घर से लापता हुई नाबालिग किशोरी को जबलपुर जिले से दस्तयाब कर उसके माता पिता को सुपुर्द कराया गया ।
दिनांक 12/04/25 को फरियादी चंद्रकला बर्मन पति दीना बर्मन उम्र 55 साल नि. ककरहटा ने रिपोर्ट लिखाया कि उसकी नाबालिग नातिन उम्र 16 साल 3 माह दिनांक 11/4/25 को बस से स्कूल ग्राम कुंआ जाने का बोलकर दिन 10 बजे गई थीजो वापिस नहीं आई रिपोर्ट पर अप.क्र 134/25 धारा 137(2) बी.एन.एस. पंजीबध्द कर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी बहोरीबंद निरी. सुरेन्द्र शर्मा द्वारा विवेचना टीम गठित कर दिनांक 17/04/25 अपहृता नाबालिक किशोरी को जबलपुर जिले के ग्राम इंद्राना से दस्तयाब कर माननीय न्यायालय कटनी में कथन कराये जाकर किशोरी को परिजनो को सुपुर्द किया गया
भूमिका-उक्त अपहृता की पतारसी व दस्तयाबी कार्यवाही में निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा, सउनि अजय सिहं सिहं, प्र. आर. 485 वंदना, आर. 571 अतुल श्रीवास्तव की विशेष भूमिका रही