कटनीमध्यप्रदेश

पीरबाबा बायपास पर अवैध रूप से नो पार्किंग मे खड़े ख़तरनाक हालत मे  19 ट्रकों के विरुद्ध  की गयी चलानी कार्यवाही

पीरबाबा बायपास पर अवैध रूप से नो पार्किंग मे खड़े ख़तरनाक हालत मे  19 ट्रकों के विरुद्ध  की गयी चलानी कार्यवाही

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

कटनी – पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में पीरबाबा बायपास पर अवैध रूप से खड़े भारी वाहन जिससे रोड क्लियरेंस नहीं रहता था एवं यातायात अवरुद्ध की स्थिति निर्मित होती थी तथा ट्रकों के रोड़ पर खड़े होने के कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी होती थी। थाना प्रभारी यातायात राहुल पाण्डेय के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 19 ट्रकों के विरुद्ध नो पार्किंग एवं खतरनाक हालत में वाहन खड़े पाए जाने चालानी कार्यवाही कर 9500 रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया । एवं ट्रक वाहन क्रमांक UP-70-PT-3501 को जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया कुल 20 ट्रकों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई*

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!