ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

कलेक्टर नेहा मारव्या ने लिया बजट एवं वित्तीय सत्र संबंधी विभागीय बैठक दिए कई अहम निर्देश

कलेक्टर नेहा मारव्या ने लिया बजट एवं वित्तीय सत्र संबंधी विभागीय बैठक दिए कई अहम निर्देश

कलेक्टर नेहा मारव्या ने लिया बजट एवं वित्तीय सत्र संबंधी विभागीय बैठक, दिए कई अहम निर्देश

रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने नए वित्तीय सत्र एवं बजट से संबंधित बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में जिले के समस्त विभाग प्रमुखों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट समर्पण, प्राप्त बजट और पूर्व वर्ष में हुए व्यय की समीक्षा करना था।

बैठक के दौरान कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने सभी विभागों से विभागीय बजट की जानकारी ली और यह भी जाना कि गत वित्तीय वर्ष में किन योजनाओं के तहत हितग्राहियों को कितना लाभ मिला एवं निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप क्या उपलब्धियां हासिल की गईं। अधिकारियों ने इस संबंध में अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, एसडीएम डिंडोरी सुश्री भारती मेरावी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा और निर्देश

कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने सभी विभाग प्रमुखों से जिले में चल रहे प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली और उन्हें निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्य गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ समयबद्ध रूप से पूरे किए जाएं ताकि योजनाओं का लाभ जनता तक शीघ्र पहुंच सके।

कलेक्टर ने नगर परिषद डिंडोरी, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग (PWD), जल संसाधन विभाग (WRD), लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE), खनिज विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (RES) सहित संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे खेल विभाग को बजट सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को आधुनिक तकनीकों से युक्त प्रशिक्षण और संसाधन मिलें ताकि वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें। जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक सकारात्मक पहल होगी।

कलेक्टर ने PHE विभाग को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की आवश्यकता के अनुसार हैंडपंप खनन और पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी बस्ती में पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए और गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए कार्यों में तत्परता बरती जाए।

नगर में स्थित शासकीय पुस्तकालय (लाइब्रेरी) की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए भी निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाइब्रेरी में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए पर्याप्त संसाधन, बैठने की उचित व्यवस्था और और गर्मी के मौसम के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

बैठक में लिए गए निर्णयों और निर्देशों को लेकर सभी विभागों को समयबद्ध कार्य योजना बनाने को कहा गया है, जिससे जिले के समग्र विकास को गति मिल सके। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहते हुए समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!