ताज़ा ख़बरें

सेवानिवृत्त शिक्षक विदाई समारोह कार्यक्रम

*पहाड़ी (चित्रकूट)-* _सेवानिवृत्त शिक्षक विदाई समारोह कार्यक्रम बी.आर.सी पहाडी में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के शुरुआत मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि अखिलेश पाण्डेय जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ चित्रकूट द्वारा किया गया। पहाड़ी ब्लाक के सेवानिवृत्त हो रहे हमारे आठ अग्रज शिक्षकों की विदाई समारोह में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक ब्लाक इकाई पहाडी के अध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय एवं उनकी समस्त कार्यसमिति द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों सालिगराम विश्वकर्मा, प्रमोद कुमार, लाल सिंह चौहान, रामकुमार कुशवाहा, आसिया खातून, सन्तोष कुमारी, प्रभावती सिंह का स्वागत किया गया साथ ही उनके योगदान और समर्पण पर प्रकाश डालते हुए स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की व अंग वस्त्र भेट किया। वही प्राथमिक शिक्षक संघ राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा सियारानी को शील्ड एवं पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विजय शुक्ला ने किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी एवं संघ के पदाधिकारी सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।_

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!