कटनीमध्यप्रदेश

जिले के 81 परीक्षा केन्द्रों में संपन्न हुई हायर सेकंडरी स्कूल की कक्षा 12 वीं की परीक्षा8766 परीक्षार्थी हुए परीक्षा में शामिल, नहीं बना नकल का प्रकरण

जिले के 81 परीक्षा केन्द्रों में संपन्न हुई हायर सेकंडरी स्कूल की कक्षा 12 वीं की परीक्षा8766 परीक्षार्थी हुए परीक्षा में शामिल, नहीं बना नकल का प्रकरण

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

 

जिला शिक्षा अधिकारी एवं उड़न- दस्ते के दल के सदस्यों ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण, कलेक्टर प्रतिनिधि रहे मौजूद

 

 

 

कटनी (17 मार्च ) – माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार सोमवार 27 मार्च को हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के अंतर्गत कक्षा 12वीं के रसायन शास्त्र, इतिहास, व्यवसायिक अध्ययन , और एली ऑफ साइंस विषय की परीक्षा जिले के 87 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान दर्ज कुल 8874 परीक्षार्थियों में से 8766 परीक्षार्थी उपस्थित हुए तथा 108 परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान अनुपस्थित पाए गए।

 

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में जिले में कक्षा 12वी बोर्ड की परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से संचालित हो रहीं है। कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर बोर्ड परीक्षाओं के निरीक्षण के लिए नियुक्त किए गए अधिकारियों एवं गठित दल द्वारा बुधवार को परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर संचालित परीक्षाओं का औचक निरीक्षण जा रहा है।

 

सोमवार को आयोजित हाई स्कूल परीक्षा 2025 के दौरान मंडल के निर्देशानुसार परीक्षा केन्द्रों में नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधियों द्वारा प्रश्नपत्र थाने से निकालने एवं परीक्षा केन्द्र तक ले जाने व परीक्षा केन्द्र में मोबाइल एप के माध्यम से किये जाने वाले कार्य की मॉनिटरिंग की गई व समय पर सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा प्रारंभ करने के पश्चात निर्धारित प्रारूप में जानकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की ओर भेजने के निर्देश दिए गए।

 

जिला शिक्षा अधिकारी श्री पृथ्वी पाल सिंह द्वारा परीक्षा केंद्र कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल धुरी, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल पिपरिया परौहा, कन्या हायर सेकंडरी स्कूल पिपरौंध का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा मंडल के निर्देशों अनुरूप एवं शांतिपूर्ण पाई गई। सोमवार को आयोजित परीक्षाओं के दौरान किसी भी परीक्षा केन्द्र में नकल का एक भी प्रकरण दर्ज नहीं हुए।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!