ताज़ा ख़बरें

खाद्य एवं औषधि प्रशासन खंडवा द्वारा 31 नमूने जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजे गये।

खास खबर..

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

खाद्य एवं औषधि प्रशासन खंडवा द्वारा 31 नमूने जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजे गये।
खण्डवा-होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन खंडवा द्वारा आयुक्त खाद्य सुरक्षा म.प्र. एवं कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार जिले में मिठाई और नमकीन व अन्य खाद्य सामग्रियों के नमूने मानक स्तर की जांच हेतु लिए गए है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जांच हेतु 31 नमूने संग्रहित किये गए। उन्होंने बताया कि तंवर रेस्टॉरेंट से जलेबी एवं बूंदी के लड्डू, अपना गोकुल स्वीट से मिल्क केक, मलाई बर्फी, मैसूर पाक, बेसन लड्डू एवं बून्दी लड्डू जांच हेतु लिए गए है। इसके अलावा अग्रवाल स्वीट मार्ट से नमकीन पारे, मैसूर पाक, बालूशाही, बेसन बर्फी एवं मथुरा पेड़ा तथा अग्रवाल स्वीट एंड नमकीन से मिक्सचर, गुलाब जामुन, बूंदी लड्ड़ू, पेड़े एवं सेव के नमूने जांच हेतु लिए गए है। उन्होंने बताया कि हेमंत कुमार हुकुमचंद राठौर दुकान से खोपरा बुरा, शक्कर, पुनासा दयाचंद सा. की दुकान से तूअर दाल, उड़द मोगर, मूंग मोगर, काबुली चना व चावल तथा हर्ष मार्केटिंग से हर्ष मेवाश्री ठंडाई एवं एमपीजी 9 गुलाब जामुन मिक्स के नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए है। उन्होंने बताया कि सभी नमूने मानक स्तर की जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!