
“रंगों की फुहार ,वृध्दाश्रम के द्वार” वृद्धो पर कवियों ने काव्य पाठ कर खुशी की बौछार की,
रामनगर दादाजी वृद्धाश्रम में होली पर शहर के कवि एवं विद्वानों द्वारा होली के रंग का हुआ रंगारंग कार्यक्रम,
खंडवा।। श्री दादाजी वृध्दा आश्रम में होली के अवसर पर श्री दादाजी के आशीर्वाद से शहर के विद्वानों एवं कवियों के द्वारा रंगों की होली का हुआ रंगारंग कार्यक्रम, इस अवसर पर पुष्प वर्षा करते हुए उपस्थित जनों ने वृद्धो के साथ होली खेल कर उनकी खुशी में चार चांद लगा दिए, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि आयोजित रंगारंग कार्यक्रम मुकेश मैथिल, श्रीमती नीलम मैथिल, अनिता सिंग चौहान,मीनू तिवारी के अर्थक प्रयासों से हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन आयोजित हुआ, होली के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वृध्दाश्रम के सभी वृध्द लोग थे, इस अनूठे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दादाजी के नाम रही, कार्यक्रम के शुभारंभ में डॉ मनोज निवारिया ,मुकेश मैथिल,अनिता सिंग, श्रीमती नीलम मैथिल ने श्री दादाजी के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया, कार्यक्रम में आश्रम के वृद्धजनों का मोतियों की माला से स्वागत सम्मान उपस्थित सभी कवियों के द्वारा किया गया, इसी कड़ी में मुकेश मैथिल,अनिता सिंग ने कवि एवं कवयित्रियों का मोतियों की माला से अभिनन्दन किया, होली के रंगारंग कार्यक्रम में हास्य कवि कवि सम्मेलन का संचालन सुनील चौरे उपमन्यु ने किया अपने चुटीले अंदाज में सुनील उपमन्यु ने कहा कि “होली के रंगों की मस्तानी शाम है जो वृध्दों के नाम है, उन्होंने कहा कि देश भर के कई मंचों पर जाकर हम कविता सुनाते हैं लेकिन आज
वृद्धो के बीच कविता सुनाकर हम अपने आप को भाग्यशाली मान रहे हैं, पहले कवि के रूप में भूपेंद्र मौर्य आए जिन्होंने वृद्धो एवं उपस्थित जनों को रंगों की कविता के माध्यम से सभी को खूब हंसाया, इनकी रचना ” रंग ले आयी टोली है, खुशियों की बौछार है
होली का दृश्य खिंच दिया,संचालन करते हुए सुनील उपमन्यु की रचना”जिस घर आंगन वृध्दों की चहके देखो बोली है ,उस घर आंगन खूब मने होली है”।इस रचना पर सभी वृध्दों के हंसी के ठहाके लगे एवं खूब आशीर्वाद सुनील चौरे हास्य कवि को प्राप्त हुआ, दीपक चाकरे चक्कर,जितेंद्र दीवान,ओमप्रकाश चौरे,अरुण सोनी, तारकेश्वर चौरे, कविता विश्वकर्मा,कविता जाटव,जयश्री तिवारी,महेश मूलचंदानी,श्याम
ठाकुर ,सन्तोष चौरे, डॉ मनोज निवारिया,डॉ जगदीश चंद्र चौरे, देवेंद्र जैन,एवं वृध्दाश्रम के सोनटक्के ने अपने उद्बोधन एवं होली के सम्बंध में काव्यपाठ कर वृद्धजनों एवं आमन्त्रित श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया, अंत मे फूलों से होली के गीतों पर नृत्य करते हुए करते हुए होली खेली गई,वृध्दों ने भी होली के गीत पर खूब ठुमके लगाए, इस अवसर पर समाजसेवी सुनील जैन पार्षद डिंपल चौरसिया, मधु चौरसिया एवं शारदा आव्हाड उपस्थित थे,संचालन सुनील उपमन्यु ने किया, आभार-श्रीमति नीलम मैथिल, अनीता सिंह ने माना।