
श्री बालाजी महाराज मंदिर का 19 वां दो दिवसीय वार्षिक उत्सव
अलीगढ़। श्री मंगलकारी बालाजी महाराज मंदिर के 19 वें वार्षिक उत्सव कार्यक्रम को बड़ी धूमधाम और हरषोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उक्त जानकारी मंदिर समिति के कार्यक्रम अध्यक्ष रविंद्र कुमार जिंदल ने रामघाट रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में देते हुए बताया कि दो दिवसीय चलने वाले इस कार्यक्रम में 10 मार्च 2025 दिन सोमवार को प्रथम दिन विघ्नहर्ता संकट मोचन बालाजी महाराज की भक्तिमय शोभायात्रा प्रातः 10 बजे से महावीर गंज स्थित श्री हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई टीकाराम मंदिर पर आकर समाप्त होगी। शोभायात्रा के मुख्य अतिथि ठाकुर जयवीर सिंह बरौली क्षेत्र विधायक एवं अलीगढ़ महापौर प्रशांत सिंघल जी होंगे।
इस दौरान शोभायात्रा का स्वागत रेलवे रोड स्थित विंग शूज पर पुष्पवर्षा, स्वलपाहार एवं रंगोत्सव का आयोजन के साथ विभिन्न मार्गों पर बाबा की शोभायात्रा का पुष्प वर्षा आदि से जगह-जगह स्वागत भी किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि इसके पश्चात 11 मार्च 2025 दिन मंगलवार को ताला नगरी स्थित मंगलकारी बालाजी महाराज मंदिर पर प्रात 10 बजे से छप्पन भोग एवं 11 से विघ्नहर्ता संकट मोचन बालाजी महाराज का पंच कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा जिसके मुख्य यजमान प्रमुख उद्योगपति धनजीत वाड्रा होंगे। इसके पश्चात आत्मशांति के लिए घाटे के सरताज प्रेतराज सरकार का भोग दोपहर दो बजे से लगाया जाएगा एवं प्रसादी भंडारे का आयोजन दोपहर तीन बजे से बाबा की इच्छा तक किया जाएगा इसके पश्चात सायं सात बजे से बाबा की महाआरती का आयोजन भी किया जाएगा।