ताज़ा ख़बरें

भाजपा जिला अध्यक्ष व कलेक्टर को सोपा ज्ञापन जनहित के मुद्दों पर पत्रकारों ने कराया ध्यानाकर्षण आगर मालवा

गुरुवार को जिला यूनिक प्रेस क्लब एसोसियन के बैनर तले जिले के पत्रकारों द्वारा

रिपोर्टर संजय जैन बड़ौद आगर मालवा

भाजपा जिलाध्यक्ष व कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जनहित के मुद्दों पर पत्रकारों ने कराया ध्यानाकर्षण
आगर-मालवा

गुरूवार को जिला यूनिक प्रेस क्लब एसोसिएशन के बैनर तले जिले के पत्रकारों ने भाजपा जिलाध्यक्ष ओम मालवीय तथा कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पत्रकारों ने जनहित के मुद्दों पर

ध्यानाकर्षित कराते हुए बताया कि जिला बने करीब 11 वर्ष से अधिक समय हो चुका है पर आज भी जिले के कई विभागो में विभाग प्रमुख के पद रिक्त है। कई

कार्यालय में मानव संसाधन का अभाव है। जनहित में शासन स्तर पर पत्राचार कर इस गंभीर समस्या का निराकरण करवाया जाए ताकी आम लोगो के काम समुचित रूप से समय पर हो सके। संयुक्त कलेक्टर

कार्यालय में कक्ष सूची प्रदर्शित न होने से आम लोग कार्यालय में भटकते रहते है। जिला मुख्यालय पर पत्रकार भवन महती आवश्यकता बन चुका है। किसी

भी रिक्त शासकीय भवन को पत्रकार गतिविधि के लिए आवंटित किया जाए। शासन के नियमानुसार प्रशासन एवं पत्रकारो की त्रेमासिक बैठक समय-समय पर होती रहे। कलेक्टर द्वारा पत्रकारों के ज्ञापन के उपरांत बैठक

कक्ष में विस्तृत चर्चा कर समुचित निराकरण का आश्वासन दिया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष ओम

मालवीय ने सरकार स्तर पर समस्याओं से अवगत कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष

धीरप हाड़ा,वरिष्ठ रहमान कुरैशी, गिरीश सक्सेना, दुर्गेश शर्मा, दिलीप कारपेंटर, महेश शर्मा देवेन्द्र जोशी, बंटी फारूकी गौरी शंकर सूर्यवंशी शेर खान

,सुसनेर ब्लाक अध्यक्ष मुकेश हरदेनिया शाबिर शेख, बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।
आगर मालवा से चर्चा आज ब्यूरो रिपोर्ट साबिर शेख

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!