
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
पत्नि की हत्या करने वाला आरोपी नगेन्द्र राउण्ड अप
खंडवा, दिनाँक 04.03.2025 के शाम करीबन 07.00 बजे आरोपी नगेन्द्र पिता बुधेसिंह तोमर जाति भिलाला निवासी भकराडा ने खाना बनाने की बात पर से पत्नि चम्पाबाई पति नगेन्द्र भिलाला उम्र 35 साल निवासी भकराडा को लोहे के पाईप, ईट तथा लकडी से सिर तथा मुँह, कमर में चोट मारकर हत्या कर दी थी।
थाना पर सूचना प्राप्त होने पर भागने की फिराक में आरोपी नगेन्द्र पिता बुधेसिंह भिलाला निवासी भकराडा को राउण्ड अप कर लिया गया है।