
प्रति ,
श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी
ग्राम पंचायत सिंगोट ,,जनपद पंचायत पंधाना,, तहसील खंडवा जिला खंडवा
विषय – ग्राम पंचायत सिंगोट में प्रति मंगलवार लगने वाले पशु बाज़ार में गाय/बेल/केड़े (गो वंश) बिक्री पर प्रतिबन्ध लगने बाबत।
श्रीमान जी से निवेदन है,, कि सिंगोट में प्रति मंगलवार लगने वाले पशु बाजार से दिन ,,प्रति दिन,, अधिक मात्र में किसानो कि आड़ लेकर अवेध तरीके से गो वंश का विक्रय कर उनके वध के लिए,, मप्र कि सीमा से लगे हुए,, महारास्ट्र कि सीमा में भेजा जाता है।। तथा महारास्ट्र के व्यापारी द्वारा खरीद कर उन्हें क़त्ल खाने में भेजा जाता है। महोदय जी ग्राम पंचायत द्वारा बाजार नीलाम करने के बाद संबधित बाजार ठेकेदार द्वारा पशु खरीदी,, बिक्री,, कि चिट्ठी दी जाती है,, जिसके माध्यम से कोर्ट एवं थाने में आसानी से बचने का प्रयास करते है। जबकि यह चिट्टी पशु कि पहचान एवं पशु चोरी का नहीं होने क