अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में 15 करोड़ की कार्ययोजना प्रस्तावित

विकासखंड मुख्यालय सुकरौली कुशीनगर में शनिवार को ब्लॉक प्रमुख रंजना पासवान की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।

हाटा कुशीनगर/विकासखंड मुख्यालय सुकरौली कुशीनगर में शनिवार को ब्लॉक प्रमुख रंजना पासवान की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विकास कार्यों की कार्ययोजना पर चर्चा हुई और लगभग 15 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का प्रस्ताव रखा गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य रतनपाल सिंह ने सदन मे मौजूद ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश व राज्य के विकास हेतु ग्रामीण क्षेत्रों का समुचित विकास होना जरूरी है। गांव के विकास के लिये ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। गावों मे विकास कार्य कराए जाने को लेकर दिक्क़ते भी आती हैं जिसे आपसी सहयोग से दूर किया जा सकता है। आप सभी को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आप अपने ग्राम सभा के लोगों को दिलाएं। एडीओ पंचायत रामशीष गौतम ने सदन मे मौजूद जनप्रतिनिधियों से कहा कि ग्राम पंचायतों मे वर्ष 2014 तक सभी परिवारों को शौचालय की सुविधा से अच्छादित करा दिया गया है। परंतु जागरूकता की कमी से लोग अभी भी शौच के लिये बाहर जाते हैं और गंदगी फैलाते हैं। जिसकी वजह से बीमारियां फैलती हैं। आप सभी लोग अपने अपने गांव के लोगों को जागरूक करें और जिन्हे शौचालय की जरूरत हैं उसके लिये आवेदन कराएं। स्वास्थ्य विभाग से डॉ दिलीप गुप्ता ने लाभकारी स्वास्थ्य योजनाओं के बारे मे बताया। बाल विकास परियोजना से विजयलक्ष्मी कन्नौजिया ने महिलाओं व बच्चों के लिये संचालित पोषण से संबंधित योजनाओं के बारे मे बताया। एपीओ मनरेगा संदीप पटेल ने बताया कि विकास खंड को मानव दिवस सृजन हेतु मिले लक्ष्य के सापेक्ष फरवरी माह तक लगभग 109 प्रतिशत हासिल कर लिया हैं। महिला मानव दिवस लगभग 42 प्रतिशत व अनुसूचित जाति व जनजाति का लगभग 26 प्रतिशत दिवस सृजन किया है। ग्राम प्रधान सुरेन्द्र आर्या व विजय यादव ने मनरेगा मजदूरी व सामग्री भुगतान न होने व आंगनवाड़ी के द्वारा ग्राम सभा मे भोजन बनाने की जगह पैसा निकाल कर बंदरबाँट करने का मुद्दा सदन के समक्ष रखा। ब्लॉक प्रमुख रंजना पासवान ने कहा कि गावों के विकास के लिये ग्राम प्रधान व बीडीसी जहां जहां विकास कार्य कराने की जरूरत है उसकी कार्ययोजना बना कर प्रस्तुत करें।खंड विकास अधिकारी उषा पाल ने बैठक के माध्यम से लगभग पंद्रह करोड़ रूपये की कार्ययोजना का प्रस्ताव जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। सांसद प्रतिनिधि डॉ रविश सिंह ने सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं व आयुष्मान कार्ड के बारे मे बताया। संचालन एडीओ कृषि प्रवीण ओझा ने किया। राजेश कुशवाहा पंकज जायसवाल सत्येंद्र सिंह बाबूनंदन सिंह सत्यकाम पाण्डेय सोनू गिरी मुकेश संजय पटेल देवकीनंदन चौरसिया देवेंद्रजीत सिंह योगेंद्र कुशवाहा ममता यादव व अन्य मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!