अन्य खबरेआगराउत्तर प्रदेश

फतेहपुर सीकरी के गांधी स्मारक इंटर कालेज, जैंगारा परिसर में माननीय सांसद श्री राजकुमार चाहर जी द्वारा सांसद जन चौपाल का हुआ आयोजन

7 दिनों के अंदर शिकायतकर्ताओं को फोन के माध्यम से बुलाकर संबंधित विभाग की मदद से शिकायतों का कराएं समाधान- सांसद

जन चौपाल का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण और शासकीय योजनाओं को समाज के निचले पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचना है- जिलाधिकारी आगरा

आगरा में केंद्र व प्रदेश सरकार की जन हितकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचने के लिए विधानसभा फतेहपुर सीकरी के गांधी स्मारक इंटर कालेज, जैंगारा परिसर में माननीय सांसद श्री राजकुमार चाहर जी द्वारा सांसद जन चौपाल का आयोजन किया गया।
चौपाल को संबोधित करते हुए माननीय सांसद जी ने कहा कि अधिकारी जनता की समस्याओं का समाधान करें उन्हें उलझाएं नहीं। चौपाल में राजस्व विभाग की आई अधिक समस्याओं को लेकर सांसद चाहर ने एसडीएम किरावली को एक हफ्ते में सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि समस्याओं का निस्तारण होने पर शिकायतकर्ताओं से वह स्वयं फीडबैक लेंगे।
उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण की जिम्मेदारी सांसद ने तत्काल मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी किरावली राजेश कुमार को दी और निर्देशित किया कि 7 दिनों के अंदर शिकायतकर्ताओं को फोन के माध्यम से बुलाकर संबंधित विभाग की मदद से शिकायतों का समाधान कराया जाए।

चौपाल को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि माननीय सांसद जी ने आज जो वृहद चौपाल का आयोजन किया है और चौपाल के माध्यम से वृहद स्तर पर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी मिल रही है और उनकी समस्याओं का निस्तारण हो रहा है, उसके लिए सांसद जी को बहुत बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि इस चौपाल का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण और शासकीय योजनाओं को समाज के निचले पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचना है। इस चौपाल का उन लोगों को भी लाभ मिलेगा जो किसी भी कारण से जिला/तहसील स्तर पर अपनी बात नहीं पहुंचा पाते है। जिलाधिकारी महोदय ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के माध्यम से पात्र व्यक्तियों का चयन कर उन्हें लाभान्वित किया जाए और यदि उनके पास अभी प्रपत्र नहीं है तो उनके परिवारिजनों के माध्यम से मंगवाकर लाभान्वित किया जाए। जिलाधिकारी महोदय ने उप जिलाधिकारी किरावली को निर्देश दिए कि आगामी चौपाल में राजस्व विभाग की टीम लगा कर अंश निर्धारण में संशोधन करते हुए अंश निर्धारण प्रपत्र माननीय सांसद जी तथा जनप्रतिनिधियों के हाथों वितरण करना सुनिश्चित करें।

चौपाल के दौरान जिला विकास अधिकारी श्री राकेश रंजन ने बताया कि चौपाल में विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित 24 विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं जिनमें जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करते हुए उन्हें केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और पात्र व्यक्तियों को तत्काल योजनाओं से आच्छादित कर लाभान्वित भी किया जा रहा है।

चौपाल में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सांसद फतेहपुर सीकर श्री राजकुमार चाहर जी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा ग्रामीणों द्वारा साफा बांधकर स्वागत व सम्मान किया गया। चौपाल के दौरान सांसद जी एवं जिलाधिकारी महोदय के समक्ष श्रीमती शांति पत्नी उदय सिंह निवासी ग्राम रुजौली ने अपनी समस्या रखी, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने प्रकरण का नियमानुसार कार्यवाही कर प्रकरण का निराकरण करना सुनिश्चित करें और पीड़िता के साथ फ़ोटो और निराकरण आख्या प्रस्तुत करें।
चौपाल के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना 2024-25 के लाभार्थियों, मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों, आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत आज ही बने 54 लाभार्थियों, किसान क्रेडिट कार्ड के लाभार्थियों, लखपति दीदी योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रपत्र वितरित किए गए। आधार कार्ड संशोधन के लिए लगाए गए स्टॉल पर भारी संख्या में आधार कार्ड संशोधन किए गए।
चौपाल में उप जिलाधिकारी किरावली, उप निदेशक कृषि, तहसीलदार किरावली, खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, ब्रजेश चाहर, गुड्डू चाहर, गोविंद शर्मा प्रधान, संजीवपाल सिंह, राजू प्रधान, नेत्रपाल रावत, चेतन चाहर, अभिषेक चाहर, ओमवीर सिंह , संजय सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं भारी संख्या में आमजन आदि उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!