ताज़ा ख़बरें

प्रसव केन्द्रों पर यूविन पंजीयन व बर्थ डोज टीकाकरण का दिया प्रशिक्षण

खास खबर

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा

प्रसव केन्द्रों पर यूविन पंजीयन व बर्थ डोज टीकाकरण का दिया प्रशिक्षण
खण्डवा:-शनिवार को प्रसव केन्द्रों पर #यूविन_पंजीयन व बर्थ डोज के संबंध में नर्सिंग ऑफिसर को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओ.पी.जुगतावत ने कहा कि सभी प्रसव केन्द्रों पर जन्म के तुरन्त बाद बर्थ डोज टीकाकरण किया जाये और यूविन पोर्टल पर उनकी एंट्री की जावे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से बर्थ डोज कैसे लगाया जाता है, प्रेक्टिकल कर बताया गया। साथ ही यूविन में एंट्री करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को लगने वाले टीके के लिए सात बार आना है, दस टीके लगाना है जिससे 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव होता है। इसमें टीबी, काली खांसी, खसरा, गलघोंटु, निमोनिया, टिटनेस, पीलिया, दिमागी बुखार, पोलियो, दस्त रोग और रूबेला के बारे में जानकारी दी गई है। प्रशिक्षण के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.डी. बकोरिया, डीपीएचएनओ श्रीमती अनिता शुक्ला उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!