ताज़ा ख़बरें

*जिए सिंध सेवा संगम ने मनाया बच्चों के साथ बसंत पंचमी का त्यौहार*

*जिए सिंध सेवा संगम ने मनाया बच्चों के साथ बसंत पंचमी का त्यौहार*

खंडवा।यह मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन से किसी कार्य की शुरुआत आपके कार्यों को सफल बनाती है।इसी पवित्र विचारधारा और सकारात्मक सोच के साथ जिए सिंध सेवा संगम ने नए सत्र की शुरुआत बसंत पंचमी के पुनीत सेवा कार्य से करके अपने सत्र 2025 को सफल बनाने की आशा व्यक्त की।
जिए सिंध सेवा संगम प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि संस्था की टीम ने मुक बधिर सेवा आश्रम में जाकर बच्चों के साथ अपना समय बिताया,और मोटिवेशन के टिप्स दिए।इस अवसर पर बच्चों ने बसंत पंचमी के गीत,प्रार्थना एवं देशभक्ति के गीत भी सुनाए, जिसे सुन टीम के सभी सदस्यों को बेहद प्रसन्नता हुई।टीम द्वारा बच्चों को स्टेशनरी,पुस्तिका,पेन,फल, चॉकलेट आदि का वितरण भी किया गया।संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष संजना खत्री ने कहा जो पुस्तिका बच्चों के बीच वितरित की जा रही है, उन सभी पुस्तिकाओं पर श्री परमेश्वर मंदिर पदम नगर में पूजा अर्चना आरती की गई है।अब आप इन पुस्तकों से अपने नए वर्ष की शुरुआत कर सकते हैं।अध्यक्ष पायल गोलानी ने सभी बच्चों को उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी सभी बच्चों ने हर्ष व्यक्त किया।आश्रम की संचालिका श्रीमती अंजली शिंदे द्वारा टीम का आभार व्यक्त किया गया।अध्यक्ष पायल गोलानी,कोषाध्यक्ष हर्षिता सीतलानी,राष्ट्रीय अध्यक्ष संजना खत्री एवम अन्य टीम सदस्य उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!